एक कोशिश ऐसी भी…प्रत्येक मंगलवार की भाती हजरतगंज स्थित झलकारी बाई अस्पताल में न्यूली बोर्न बच्चों को हाइजीन किट का वितरण किया गया…

एक कोशिश ऐसी भी…प्रत्येक मंगलवार की भाती हजरतगंज स्थित झलकारी बाई अस्पताल में न्यूली बोर्न बच्चों को हाइजीन किट का वितरण किया गया…

प्रत्येक मंगलवार की भाती हजरतगंज स्थित झलकारी बाई अस्पताल में न्यूली बोर्न बच्चों को हाइजीन किट का वितरण किया गया संस्था द्वारा।

माताओं को स्तनपान के फायदे के बारे में जानकारी दी गई। और स्तनपान के सही तरीके के बारे में भी अवगत कराया गया।

महावारी के समय कपड़ा इस्तेमाल करने के नुकसान के बारे में बताया गया साथ ही सेनेटरी पैड इस्तेमाल करके कई बीमारियों से बचे रहने के बारे में भी जानकारी दी गई।

प्रसव के बाद मां को हरी साग फल और हर घंटे कुछ ना कुछ सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया गया।

माताओं और बच्चों को हाइजीन किट के अंतर्गत 1 जोड़ी नया कपड़ा हैंड टॉवल सेनेटरी पैड ताजे फल फेसमासक साबुन शैंपू बिस्किट का पैकेट आदि का वितरण भी किया गया छोटे-छोटे तोहफा पाकर के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी।

सभी लोगों ने जानकारी को बड़े अच्छे मन से ग्रहण किया और उन्होंने धन्यवाद भी किया कि यह सब जानकारी उनके बच्चे के भविष्य के लिए और उनके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगी।

अस्पताल का पूरा स्टाफ भी उस समय हमारे साथ रहा पूरी रुचि के साथ।

करोना का समय देखते हुए स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गई।

National