बिलासपुर-छत्तीसगढ़ में पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर, नौ महिला श्रद्धालु व तीन बच्चों सहित 25 लोग घायल

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ में पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर, नौ महिला श्रद्धालु व तीन बच्चों सहित 25 लोग घायल

बिलासपुर.

रतनपुर थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान पिकअप पलट गई और उसमें सवार नौ महिलाएं और तीन बच्चे सहित 25 लोग घायल हो गए। सभी लोग मरहीमाता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, पिकअप में सवार होकर 30 श्रद्धालु मरहीमाता मंदिर जा रहे थे। रतनपुर-बेलगहना के बीच रानीबछाली मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे पिकअप पलट गई और उसमें सवार सभी श्रद्धालुओं घायल हो गए।

हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण 20 लोगों को बिलासपुर के सिम्स रेफर कर दिया गया। सभी घायल बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कया के रहने वाले हैं। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों में नौ साल की दीपिका, 15 आदित्य और देवेंद्र समेत मोहित, शिवानी, रोहित, सतरूपा, नेहा और अन्य लोग शामिल हैं। गौरतलब है कवर्धा जिले में पिकअप के खाई में गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रदेश में ऐसे मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन पर सख्ती की बात कही गई थी, लेकिन अब भी लोग छोटे माल वाहक वाहनों में बड़ी संख्या में सवार होकर जानलेवा सफर कर रहे हैं।

Chhattisgarh State