पीएम मोदी और अमित शाह ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से की बातचीत

पीएम मोदी और अमित शाह ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से की बातचीत

लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दे रही बीजेपी को झटका लगा है। 400 सीटें तो दूर, रुझानों में बीजेपी अकेले दम पर भी सरकार बनाती नहीं दिख रही है। अब तक के रुझानों में एनडीए 295 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि 239 बीजेपी सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, इंडी गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रहा है।इस बीच बीजेपी नेताओं ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू को फोन किया है। बीजेपी नेताओं ने नायडू से फोन पर बातचीत की है। बतादें कि टीडीपी ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। टीडीपी फिलहाल 16 सीटों पर आगे चल रही है।पीएम मोदी और अमित शाह ने टीडीपी प्रमुख से बातचीत की है। दोनों नेताओं ने नायडू को फोन पर बधाई दी है।बता दें कि टीडीपी एनडीए में सहयोगी है। टीडीपी एनडीए की सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है।

Politics