अमृतसर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुजरात के वड़ोदरा की रहने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर द्वारा स्वर्ण मंदिर में योग करने के बाद मामला गर्मा गया। इसके बाद स्वर्ण मंदिर समिति ने इस पर आपत्ति ली। अब अमृतसर के श्री दरबार साहिब में अब वीडियोग्राफी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्री अकाल तख्त साहिब के स्थापना दिवस के मौके पर जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने संगत को बधाई दी। इस दौरान ज्ञानी रघबीर सिंह जी ने कहा कि किसी को भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सचखंड श्री दरबार साहिब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह एक धार्मिक केंद्र है न कि कोई फिल्म प्रचार स्थल। उन्होंने संगत को बताया कि जब सचखंड श्री दरबार साहिब में अरदास और हुक्मनामा का पाठ किया जाता है तो गुरु के घर आई संगत को वहीं खड़े होकर अरदास करनी चाहिए।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे श्री दरबार साहिब में तस्वीरें न खिचवाएं। उन्होंने कहा कि कई फिल्में रिलीज होती हैं। फिल्म की रिलीज से पहले टीम श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचती है, जिनकी वीडियोग्राफी भी होती है।, लेकिन अब ऐसी कोई वीडियोग्राफी नहीं होगी। अगर कोई व्यक्ति दरबार साहिब में संगत के तौर पर आता है तो वह माथा टेक सकता है और अरदास कर सकता है, लेकिन दरबार साहिब में फिल्मों का प्रमोशन नहीं किया जाएगा।