बारबाडोस। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया बेरिल तूफान की वजह से बारबाडोस में ही फंसी हुई है। भारतीय टीम को आज भारत आने के लिए न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन, खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल बाधित हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अटलांटिक में आने वाला बेरिल तूफान 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। केटेगरी 4 का यह तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था और इसकी वजह से एयरपोर्ट पर अभी ऑपरेशन रुके हुए हैं। स्थिति यह है कि एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है।
भारत लौटने में हो सकती है देरी
सूत्रों के मुताबिक तय शेड्यूल के मुताबिक टीम को यहां (ब्रिजटाउन) से न्यूयॉर्क जाना था और फिर दुबई होते हुए भारत पहुंचना था। लेकिन अब योजना यहां से सीधे दिल्ली के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेने की है। वहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक पर भी विचार किया जा रहा है। वहां सपोर्टिंग स्टाफ, परिवारों और अधिकारियों सहित लगभग 70 मेंबर हैं।