इंदौर। इंदौर में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग की गई। इस अभियान में लापरवाही पाये जाने पर 05 स्कूली बसों के फिटनेस निरस्त किये गये। एक स्कूली बस को जप्त किया गया। साथ ही इन्हें मिलाकर 10 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 40 हजार रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चों, पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही निरन्तर जारी है। आज अलग-अलग स्कूल में जाकर कार्यवाही की गई। इस दौरान 05 स्कूल बसें फिटनेस शर्तों का उल्लंघन करते पाई गई। इनके स्पीड गवर्नर भी सही नहीं पाए गए। मौके पर ही इनके फिटनेस निरस्त किए गए। एक स्कूली वाहन बिना दस्तावेज के संचालित हो रहा था जिसे जब्त किया गया। स्कूल वाहनों सहित 10 अन्य वाहनों पर भी मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।