बड़वानी जिले में पांच नए ग्रिडों से बिजली क्षमता 25 मैगावॉट बढ़ेगी

बड़वानी जिले में पांच नए ग्रिडों से बिजली क्षमता 25 मैगावॉट बढ़ेगी

एमडी श्री तोमर ने किया जिले का दौरा

इन्दौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अमित तोमर शुक्रवार को बड़वानी जिले का दौरा किया। उन्होंने दवाना और तलवाड़ा डेब बिजली वितरण केंद्र के अधीन ग्रामीण क्षेत्र के कुआं और लोहारा में आरडीएसएस के कार्यों का निरीक्षण किया और इन कार्यों से होने वाले सकारात्मक बदलाव को लेकर बिजली अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान बताया गया कि बड़वानी जिले में जारी वित्तीय वर्ष के दौरान 33/11 केवी के नए 5 ग्रिडों से बिजली मिलने लगेगी। कुल 25 मैगावाट क्षमता का विस्तार होगा। इनमें सिवई ग्रिड से बिजली आपूर्ति होने लगी है। शेष चार ग्रिड बावनगजा, अजगरिया, कालापाट, कोलकी के ग्रिडों को जल्दी ही पूर्ण करने को कहा गया है। जिले में आरडीएसएस, एसएसटीडी योजना के तहत ग्रिड, लाइन, ट्रांसफार्मर, पोल, स्मार्ट मीटर इत्यादि के कार्य प्रगति पर है। श्री तोमर ने बड़वानी शहर में शैगांव हनुमान मंदिर परिसर में उत्साहपूर्वक पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर बड़वानी के अधीक्षण यंत्री श्री दधीचि रेवड़िया, कार्यपालन यंत्री श्री एसआर खरते, आरडीएसएस के कार्य से संबंधित एजेंसी के पदाधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Madhya Pradesh State