मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत इंदौर जिले के बुजुर्गों को कराई जायेगी रामेश्वरम की यात्रा

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत इंदौर जिले के बुजुर्गों को कराई जायेगी रामेश्वरम की यात्रा

इंदौर से रवाना होगी 21 सितम्बजर को विशेष ट्रेन
यात्रा का सभी खर्च राज्य शासन करेगा वहन

इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार की अनूठी “मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन” योजना का आगामी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके तहत इंदौर जिले के बुजुर्गों को रामेश्वरम की यात्रा कराई जायेगी। इसके लिए इंदौर से 21 सितम्बर को विशेष ट्रेन रवाना होगी। यात्रा का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। यात्रा के इच्छुक 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग 11 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। इंदौर जिले से 300 यात्रियों को यात्रा कराने का लक्ष्य है। आवेदन पत्र इंदौर नगर निगम के झोनल कार्यालयों, जिले के अन्य नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं। प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता नहीं है और 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं योजना का लाभ ले सकेंगे। यह यात्रा 25 सितम्बर को पुन: इंदौर आयेगी।

Madhya Pradesh State