बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 86,000 और निफ्टी 26,300 अंकों के करीब पहुंच गया। हफ्ते के चौथे दिन बीएसई सेंसेक्स ने 85,930.43 अंकों का और निफ्टी 50 ने 26,250.90 अंकों का अपने-अपने नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचे। हालांकि, अंत में बीएसई सेंसेक्स 666.25 अंकों की तेजी के साथ 85,836.12 अंकों पर और निफ्टी 50 211.90 अंकों की बढ़त के साथ 26,216.05 अंकों के नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ।

सेंसेक्स अभी दो दिन पहले यानी 24 सितंबर को ही 85,000 के आंकड़े के पार पहुंचा था और आज ये 86,000 के ऐतिहासिक आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गया। सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी 50 भी 24 सितंबर को 26,000 के पार पहुंचा था और आज ये भी 26,300 के करीब पहुंच गया। आज सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 4 कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह निफ्टी 50 की भी 50 में से 41 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 9 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 4.55 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा टाटा मोटर्स के शेयर 2.85 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व के शेयर 2.58 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.53 प्रतिशत, टाटा स्टील के शेयर 2.29 प्रतिशत, जेएसडब्लू स्टील के शेयर 2.11 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 2.00 प्रतिशत के तेजी के साथ बंद हुए। जबकि बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी गई।

Business