उद्धव ठाकरे की हुई एंजियोप्लास्टी सर्जरी, हार्ट में निकला ब्लॉकेज

उद्धव ठाकरे की हुई एंजियोप्लास्टी सर्जरी, हार्ट में निकला ब्लॉकेज

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की तबियत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी, जिसके बाद आज सुबह वो चेकअप के लिए मुंबई के सर एचएन रिलायंस अस्पताल पहुंचे। एंजियोग्राफी के चेकअप के बाद डॉक्टरों ने पाया कि उनके हार्ट में ब्लाकेज था जिसके बाद तुरंत उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। फिलहाल उद्धव अस्पताल में एडमिट हैं, आज रात तक या कल उनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।

उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर इस अपने पिता की सेहत के बारे में अपडेट दिया। आदित्य ने लिखा, आज सुबह, उद्धव ठाकरे जी की सर एचएन रिलायंस अस्पताल में पूर्व नियोजित विस्तृत जांच की गई। आपकी शुभकामनाओं के कारण सब ठीक है और वह काम करने और लोगों की सेवा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

उद्धव ठाकरे की पहले भी दो बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी है। सबसे पहले 20 जुलाई 2012 को पहली बार उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी हुई थी। इसके बाद उसी साल नवम्बर 2012 में उनकी दोबारा एंजियोप्लास्टी की गई थी।

Breaking News